What is General Insurance- जनरल इंश्योरेंस क्या होता है |
अगर बात करे तो लाइफ इंश्योरेंस के बारे में तो सभी लोग जानते है, लेकिन जनरल इंश्योरेंस को लेकर अभी भी लोगों में कुछ उलझन है. कई सारे लोग तो जनरल इंश्योरेंस को लाइफ इंश्योरेंस का ही एक भाग समझते हैं. लेकिन आज हम आपको जनरल इंश्योरेंस - General Insurance Company (सामान्य बीमा) के बारे में विस्तार में बताने वाले हैं. तो ये आज का आर्टिकल पूरा लास्ट तक जरुर पढियेगा |
हमारी लाइफ (Life) से जुड़े इश्योरेंस - Insurance को लाइफ इंश्योरेंस - Life Insurance कहते हैं. लेकिन हम जनरल इंश्योरेंस को इस तरह से परिभाषित कर सकते हैं, कि ये जनरल इंश्योरेंस कमाई का जरिया नहीं होता है, ये केवल उत्पादन के सुरक्षा के लिए होता है, इस जनरल इंश्योरेंस के जरिये नुकसान की भरपाई होती है नाकी कमाई का जरिया. इसलिए इसे जनरल इंश्योरेंस - General Insurance कहते है | General Insurance Companies in India
हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा समुद्री, आग, घर, व्यक्तिगत बीम और ट्रैवल दुर्घटना, क्रेडिट इंश्योरेंस के लिए बीमा और चोरी होने पर संपत्ति का बीमा मुख्यतौर पर जनरल इंश्योरेंस - General Insurance के प्रकार हैं. अगर बात करे तो एक तरह से इन्हें गैर-लाइफ इंश्योरेंस बीमा - Life Insurance Policy भी कहा जा सकता है | General Insurance Bike
हेल्थ इंश्योरेंस: बीमा धारक के अस्पताल में भर्ती होने के बाद इंश्योरेंस कंपनी - Insurance Company बीमा धारक के खर्चे को सुरक्षा प्रदान (Cover) करती है. इलाज के दौरान हुए सभी प्रकार के खर्च की भरपाई पूर्ण रूप से इंश्योरेंस कंपनी करती है. लेकिन इसके कुछ नियम और शर्तें भी होते हैं जिसको बीमा धारक को पालन करना अनिवार्य होता है | General Insurance Car
आज के दौर में लोग अपने क्रेडिट कार्ड के साथ साथ मोबाइल का भी इंश्योरेंस करवाते हैं, ऐसे इंश्योरेंस भी जनरल इंश्योरेंस - General Insurance Company के दायरे में ही आता है| लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों (Life Insurance Policy) के विपरीत जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी - General Insurance Policy का कार्यकाल आमतौर पर लाइफ टाइम का नहीं होता है |
सरल भाषा में कहे तो कोई एक विशेष आर्थिक गतिविधि की की अवधि या किसी एक निश्चित अवधि काल तक के लिए रहता है. अधिकतर सामान्य इंश्योरेंस कंपनी General Insurance General Insurance Company उत्पाद एक वर्ष के लिये अनुबंध हैं |
इसे भी जरुर पढ़ें : पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होता क्या है और इसको कैसे बनवाया जाता है ?
मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) : मोटर इंश्योरेंस के अंतरगर्त विभिन्न प्रकार के वाहनों जिसमे दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया और साथ ही साथ भारी वहाँ भारक मोटर गाड़ी और ऑफ-रोड आपातकाल के खिलाफ सभी वाहन को सभी प्रकार के नुकसान और दायित्व को सुरक्षा प्रदान (Cover) करता है. एक व्यापक पॉलिसी प्राकृतिक मानव निर्मित आपदाओं के कारण हुई क्षति को सुरक्षा प्रदान (Cover) करती है, आतंकवादी हमले से हुए नुकसान का भी बीमा सुरक्षा प्रदान (Cover) होता है |
इसी मकसद से जनरल इंश्योरेंस उत्पाद - General Insurance Product लाए गए है ताकि ये संपत्तियों को नुकसान होने या किसी प्रकार की क्षति जैसी आकस्मिक घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करा सकें। जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी में भी लाइफ इंश्योरेंस की ही तरह ही बीमा धारक को बीमा के प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.