Gazetted Officer कौन होता है और ANNEXURE - A को कैसे Gazetted Officer से attested कराएं | List of Gazetted Officer - .Online Education Hub

Latest

.Online Education Hub

In this blog, you will find New Update for ,Share Markets Education Knowledge, Trading Strategy, Intraday Trading Strategy, Candle Pattern, Chart Pattern, Price Action, Fundamental and Technical Analysis, Insurance, CSC Services, CSC Banner Poster Design, Microsoft Excel Beginner to Advance Course, Microsoft Word Beginner to Advance Course, MS Office, Tally Prime Course, Advance Tally, Computer Technical Tricks and Tips, Gmail Tricks and Tips Related Many More Information and Videos Updates.

Ayushman Bharat Banner Design

24 जून 2021

Gazetted Officer कौन होता है और ANNEXURE - A को कैसे Gazetted Officer से attested कराएं | List of Gazetted Officer

Gazetted Officer कौन होता है और ANNEXURE - A को कैसे Gazetted Officer से attested कराएं | List of Gazetted Officer

Hello Friends, आज बात करेंगे Gazetted Officer के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी की ये Gazetted Officer कौन होते है और इनका काम क्या होता है कौन कौन से Department और कौन कौन से Rank के Officer Gazetted Officer के अन्तर्गत आते है, तो आज पहले ये जान लीजिये की अगर आप कोई सरकारी फॉर्म फिल करते है | ANNEXURE - A Form


या फिर आपको कोई सरकारी दस्तावेज पर अपना कुछ Details Change करवाना होता है तो आपको Gazetted Officer से अपने Documents को प्रमाणित करवाना होता है |  या फिर आप पैन कार्ड में कोई details जैसे Applicant Name (आवेदक का नाम), पिता का नाम (Father's Name) या फिर अपना Title Change करवाना होता है| How to fill ANNEXURE - A Form

कौन होता है Gazetted Officer और ANNEXURE - A को कैसे Gazetted Officer से attested कराएं

तो आपको ANNEXURE - A Form Fill (इसपर क्लिक करके पढ़े की ANNEXURE - A Form कैसे भरा जाता है) करना होता है, बिना इसके आपका फॉर्म आगे Process नहीं होगा बल्कि बीच में ही आपका Form रुक जायेगा उसमे objection लग जायेगा इसलिए आपको अपने Documents को Gazetted Officer से प्रमाणित करवाने के लिये ले जाना होता होता है | List of Gazetted Officer


इसे जरुर पढ़ें : Pan Card Agency Registration Process - Pan Card Agency Kaise Le - Pan Card ID Registration - पैन कार्ड एजेंसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस


और फिर उसको सरे Original Documents (दस्तावेज) के साथ ANNEXURE - A Form को कोई भी Gazetted Officer के पास ले जाना परता है और अपने Documents (दस्तावेज) को प्रमाणित करवाना होता है, इस लिये हमको Gazetted Officer से अपने फॉर्म (Form) या दस्तावेज (Documents) को प्रमाणित करवा होता है, तो आइये अब हम बात करते है की वो कौन कौन से Officers है जो Gazetted Officer के अन्तर्गत आते है|

List of Gazetted Officers (गज़ेत्तेद ऑफिसर के लिस्ट)

1. सरकारी कालेज (Collage) का कोई भी स्थायी (Permanent) शिक्षक (Teacher) हो सकता है|


2. किसी भी सरकारी स्कूल (Government School) का प्रधानाचार्य (Principal) हो सकता है|


3. किसी भी डिग्री कालेज (Collage) का प्रधानाचार्य (Principal) हो या विश्वविद्यालय (University) का कुलपति हो सकता है|


4. कोई भी A ग्रुप अधिकारी जैसे SDM, DM, तहसीलदार, डीएसपी, एसपी इत्यादि होते है|


5. किसी भी सरकारी अस्पताल (Government Hospital) के डॉक्टर, कोई भी पशु चिकित्सक भी सकता हो है|


इसे जरुर पढ़ें : How can reprint pan card | How can reprint pan card for uti | Pan card reprint nsdl | Pan card reprint uti | nsdl pan card reprint | uti pancard reprint


6. एक नोटरी पब्लिक या एक एमएलए (MLA) या एमसी (MC) भी होते है|


7. लेफ्टिनेंट रैंक के या उससे ऊपर के कोई भी सेना अधिकारी भी होते है|


8. किसी भी ग्रुप बी अधिकारी को राजपत्रित या सरकार (Government) द्वारा राजपत्रित किसी भी कर्मचारी के रूप में नामित भी होते है |


अपने फोटो के साथ मूल दस्तावेज ले जाये और साथ में ANNEXURE - A Form Fill किया हुआ ले जाये, वह दोनों को देखेगा और सत्यापन की मुहर के साथ फोटोकॉपी पर हरताक्षर करेगा | हस्ताक्षर और मुहर दोनों अनिवार्य है |


इसका विडियो देखेने के लिये निचे दिये गए वीडियो को को ओपन करे : -


अगर वीडियो देखने के बाद भी किसी प्रकार का दिक्कत या परेशानी आये तो आप Comment जरुर करे उसका सलूशन आपको बताया जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any Types of spam link in comment box.