What is CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card | eShram Card Registration Process | eShram Card Commission | eShram Card - .Online Education Hub

Latest

.Online Education Hub

In this blog, you will find New Update for ,Share Markets Education Knowledge, Trading Strategy, Intraday Trading Strategy, Candle Pattern, Chart Pattern, Price Action, Fundamental and Technical Analysis, Insurance, CSC Services, CSC Banner Poster Design, Microsoft Excel Beginner to Advance Course, Microsoft Word Beginner to Advance Course, MS Office, Tally Prime Course, Advance Tally, Computer Technical Tricks and Tips, Gmail Tricks and Tips Related Many More Information and Videos Updates.

Ayushman Bharat Banner Design

23 अगस्त 2021

What is CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card | eShram Card Registration Process | eShram Card Commission | eShram Card

What is CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card  - सीएससी एनडीयूडब्ल्यू (असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस) ईश्रम कार्ड क्या है ?

CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) Project: NDUW  के माध्यम से सरकार पूरे देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग जैसे – छोटे छोटे और सीमांत किसान, पशुपालन में लगे लोग, मछुआरों, लेबलिंग और पैकिंग, बीड़ी रोलिंग, ईंट भट्ठों, भवन और निर्माण श्रमिक, बढ़ई और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर, नाइयों, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा खींचने वाले, ऑटो चालक,  सड़क विक्रेताओं, बुनकरों, मनरेगा कार्यकर्ता, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, चमड़े के कर्मचारी, आरा मिलों में काम करने वाले, लेबलिंग और पैकिंग, सब्जी और फल विक्रेता, घर की नौकरानी, शेयर क्रॉपर्स, आशा कार्यकर्ता, नमक कार्यकर्ता, पशुपालन में लगे लोग, बीड़ी रोलिंग, एकृषि मजदूरों, दूध डालने वाले किसान, घरेलू श्रमिक, दाइयों, सड़क विक्रेताओं, प्रवासी मजदूरों और ऐसे बहुत सरे लोग जो किसी कम्पनी में काम करने की जगह वो अपना खुद का छोटा मोटा धंधा खोल कर काम कर रहे है! eShram Card Registration Process | eShram Card | What is E shram?


इसे भी जरुर पढ़ें : CSC Poster Banner Download | CSC Good Income Tips 

  • सरकार ऐसे लोगो का एक नैशनल डेटबेस तैयार करने के उद्देश्य से NDUW योजना के माध्यम से प्रत्येक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को eshram Card जारी किया जायेगा|  What is Eshram Card?

  • वेबसाइट पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा होगी। ताकि सरकार के पास पूरे देश में अलग अलग तरह के काम कर रहे लोगों की पूरी जानकारी हो सके और उनकी पहचान करके उनको सरकारी के तमाम तरह की योजनाओं का लाभ दिया जा सके! Who is eligible for Shram Card?

  • प्रत्येक यूडब्ल्यू को एक उनका पहचान पत्र जारी किया जाएगा जिसपर एक विशिष्ट पहचान संख्या लिखा रहेगा। What is Shram Suvidha account ?

  • असंगठित श्रमिकों को लाभ

             ➤  इस डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाएं को मंत्रालयों/सरकारों द्वारा लागू किया जाएगा।



               बजे सुरक्षा: भीम योजना

                  ➢  एनडीयूडब्ल्यू (NDUW) के तहत पंजीकृत कर्मचारी (Registered Employee) ले 

                       सकते हैं पीएम सुरक्षा: भीम योजना.


                      ➢ रुपये का प्रीमियम 12 को 1 साल के लिए माफ कर दिया जाएगा।


    NDUW में रजिस्ट्रेशन क्यों करें?

    • इसके द्वारा असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। 

    • यह डेटाबेस देश के असंगठित श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने में सरकार की मदद करेगा।

    • अनौपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों की आवाजाही और इसके विपरीत, उनके व्यवसाय, कौशल विकास आदि पर नज़र रखना।

    • साथ ही साथ, प्रवासी श्रमिको के कार्यबल को ट्रैक करने और उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए।



    इसे भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजना में पायें 1 रुपये में 2 lakh 

    Requirement Of NDUW Eshram Card (national Database of unorganised Workers NDUW -  ईश्रम कार्ड की आवश्यकता (असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस)

    हमारे देश में लगभग 43.7 करोड़ लोग अलग अलग तरह के छोटे मोटे असंगठित व्यापार अथवा असंगठित क्षेत्र के काम धाम से जुड़े है, लेकिन सरकार के पास ऐसा लोगो का कोई डेटबेस अथवा इनकी जानकारी ना होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों तक पहुँचाना बहुत मुसकिल हो जाता है! What is Eshram Card?


    जैसे की अभी पिछले साल ही कोरोना संकट के समय सरकार ने सभी मज़दूरों के खाते में 1000 की आर्थिक मदद व मुफ़्त राशन का लाभ देने का घोषणा किया था, और सरकार के इस योजना का लाभ बहुत से असंगठित क्षेत्र से जुड़े या अपना छोटा मोटा रोज़गार करने वाले लोगों को मिला और कुछ लोगो को नहीं मिल सका! 


    जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह था की सरकार के पास ऐसे असंगठित व्यापार अथवा असंगठित क्षेत्र के काम करने वाले लोगो के बारे में कोई जानकारी व पुख़्ता अकड़ा नहीं था| कि ऐसे कितने लोग है जो इस प्रकार के रोज़गार के माध्यम से असंगठित क्षेत्र से सम्बंध रखते है! Who is eligible for Shram Card?


    Registration Process : रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

    CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) - eShram Card Registration Process : रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानकरी  के लिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे | 


    What is CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card | eShram Card Registration Process | eShram Card Commission

    ➤  Download Full Training Process



    Commission Per Registration - प्रति रजिस्ट्रेशन कमीशन 

    • प्रति नए कार्ड पंजीकरण पर 20 रुपये (करों सहित) का eShram Card Commission जो सीएससी वीएलई और सीएससी एसपीवी के बीच 80:20 के राशन में विभाजित किया जाएगा।

    •  पंजीयन के लिए असंगठित श्रमिक से कोई राशि नहीं ली जाएगी।

    • अद्यतन सुविधा सीएससी के माध्यम से उपलब्ध होगी जहां लाभार्थी से 20 रुपये (करों सहित) का शुल्क लिया जाएगा

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any Types of spam link in comment box.