E Shram Card Online Registration 2021 Process in Hindi | E Shram Card Benefits | UAN Card Apply Online | E Shram Card Online Registration kaise kare ? - .Online Education Hub

Latest

.Online Education Hub

In this blog, you will find New Update for ,Share Markets Education Knowledge, Trading Strategy, Intraday Trading Strategy, Candle Pattern, Chart Pattern, Price Action, Fundamental and Technical Analysis, Insurance, CSC Services, CSC Banner Poster Design, Microsoft Excel Beginner to Advance Course, Microsoft Word Beginner to Advance Course, MS Office, Tally Prime Course, Advance Tally, Computer Technical Tricks and Tips, Gmail Tricks and Tips Related Many More Information and Videos Updates.

Ayushman Bharat Banner Design

14 सितंबर 2021

E Shram Card Online Registration 2021 Process in Hindi | E Shram Card Benefits | UAN Card Apply Online | E Shram Card Online Registration kaise kare ?

 E Shram Card Online Registration Process in Hindi | E Shram Card Benefits | UAN Card Apply Online | E Shram Card Online Registration kaise kare ?


केंद्र सरकार ने 'ई-श्रम' पोर्टल - e Shram Portal की शुरुवात अगस्त 2021 को किया है। जो असंगठित सेक्टर में काम करने वाले मजदुर तथा पटरी व्यापारी की सुविधाओं के लिए है। 'ई-श्रम' के वेबसाइट के जरिए श्रमिक E Shram Card Online Registration Process के माध्यम से अपना 'ई-श्रम' कार्ड - e shram card बहुत ही आसानी से बनवा सकेंगे और जिन मजदुर तथा पटरी व्यापारी लोगों का ई-श्रम कार्ड e Shram Card, UAN Card बनेगा | e Shram Card Online Registration Online

उन्हें सरकार की ओर से आने वाली कई प्रकार की सुविधाएं का लाभ मिलेगा। शुरू किये गई इस 'ई-श्रम' कार्ड योजनाओं का लाभ सबसे पहले असंगठित सेक्टर के मजदूरों को मिलेगा। आज का ये आर्टिकल पूरा पढियेगा जो आपके बहुत काम आने वाला है | e Shram Card Online Registration  Process  2021

अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं या फिर  E Shram Card Online Registration करना चाहते है तो 'ई-श्रम' पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट e Shram Card Official Website पर जाकर इसके लिए Self Registration के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। या फिर आप अपने गाँव या शहर से नजदीकी CSC सेण्टर पर जेक भी इसका आवेदन कर सकते है अगर आपके पास भी आधार कार्ड है | e Shram Card Online Apply

और उसमे मोबाइल नंबर लिंक है तो आप बहुत ही आसानी से यह 'ई-श्रम' कार्ड e-Shram Card, UAN Card Apply कर सकते हैं। ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए गए निम्न प्रक्रिया का पालन करके आवेदन कर सकते है।  E Shram Card Online Registration kaise kare ?

E Shram Card Online Registration Process  E Shram Card Benefits  UAN Card Apply Online  E Shram Card Online Registration kaise kare


तो चलिए शुरू करते है ई-श्रम कार्ड - e Shram Card online Registration 2021, UAN Card Apply करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप : e Shram Card in Hindi

अगर आप ई-श्रम कार्ड - e Shram Card, UAN Card Apply करवाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसको बनाने की 2 प्रक्रियाएं हैं, इन दोनों ही प्रक्रियाओ के माध्यम से आप E Shram Card, UAN Card Online बनवा सकते हैं| यह दोनों प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं :-

  • Self Registration
  • CSC Login

हमने नीचे जो पोस्ट लिखा है उसमें दोनों प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया है अतः आपको जो भी प्रक्रिया आसान लगे उसके द्वारा आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | e Shram Card Online Registration in Hindi

इसे भी जरुर पढ़ें : पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होता क्या है और इसको कैसे बनवाया जाता है ? 

E Shram Card Online Apply Process in Hindi | UAN Card Apply Online

1. सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर लॉग इन करना करके पेज को ओपन करना होगा। 

2. ई-श्रम वेबसाइट पर आने के बाद अब आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन e shram card Self Registration वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |

3. अब आपको अपना आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा एक ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करना होगा से जुड़े नंबर से ओटीपी के जरिए लॉग इन करना होगा। 

4. अब आपको आगे के प्रक्रिया के लिये अपना आधार नंबर टाइप करना होगा।

5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी फिर से आएगा अब आपको उसी  ओटीपी के माध्यम से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा। 

6. आगे के स्टेप में आपकी आधार कार्ड के जरिये आपकी पूरी जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगा और आपको इसे एक्सेप्ट करते हुए प्रोसेस को आगे बढाना होगा।

7. अब आपके सामने एक एक करके 'ई-श्रम' कार्ड पोर्टल e-shram card Website के सरे फॉर्म ओपन हो जायेंगे और आपको वो सरे कई एक एक करके स्टेप बाय स्टेप फॉर्म को भरने होंगे।

8. जिसमें आपका पहला फॉर्म आपकी व्यक्तिगत जानकारी - Personal Information का होगा। 

9. इसके बाद आपको अपने निवास, पते (Address) डिटेल का फॉर्म भरना होगा, आप अपने निवास को भरते हुए और इसे एक्सेप्ट करते हुए प्रोसेस को आगे बढाना होगा।

10. इसके बाद के अगला फॉर्म में आपसे आपका शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूछेगा जो आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता की सही सही जानकारी भरने के बाद सेव बटन पर क्लिक करते हुए प्रोसेस जो आगे बढाना होगा |

11. अगला फॉर्म में आपसे आपके वर्तमान व्यवसाय और काम भाम के बारे में पूछेगा आपका कौन सा व्यवसाय है वो दिए गए विकल्प मेसे आपको select करना होगा । 

12. अगर आप पोर्टल पर फॉर्म में उपलब्ध लिस्ट में अपना कार्य क्षेत्र या व्यवसाय को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आप दिए गए कोड पीडीएफ के माध्यम से अपना कार्य क्षेत्र या व्यवसाय के बारे में पता कर सकते हैं। 

13. अब आपको अपने बैंक एकाउंट खाते की जानकारी टाइप करनी होगी। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, आई ऍफ़ एस सी कोड, नाम इत्यादि की जानकारी देनी होती है। 

14. फॉर्म को सेव करने के बाद आपको फॉर्म में भरी गई सारी सुचना प्राप्त हो जायेगा, जिसे आप एक बार पूरा आचे से चेक कर सकते है और सारा कुछ सही होने पर Submit बटन पर क्लिक करते हुए फॉर्म को सेव कर देंगे । 

15. फॉर्म सेव करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन का मैसेज आजायेगा |

16. अब आपके स्क्रीन पर UAN Card Download का आप्शन आजायेगा जहा से आप अपना 'ई-श्रम' कार्ड - e-shram card या UAN Card Download कर सकते है 


इसे भी जरुर पढ़ें : CSC Poster Banner Download | CSC Good Income Tips 



NDUW Card Registration Process from CSC ID Login

1. अगर आप एक CSC VLE है और Digital Seva Portal के CSC Login के माध्यम से NDUW Card Online Apply करना चाहते हैं तो इसकी  भी  प्रक्रिया बहुत ही सीधा व सरल है, इसके लिए सबसे पहले CSC ID को उसे लॉगिन करना होगा उसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं | e Shram Card Online Registration in UP


2. अगर आप एक CSC VLE नहीं है और आपके पास सीएससी आईडी (CSC ID) भी नहीं है तो आप अपने गाँव या शहर के नजदीकी सीएससी सर्विस केंद्र (CSC Center) पर जाकर भी आवेदन करवा सकते हैं | e Shram Card Online Apply in Hindi


3. अगर आप एक CSC VLE है और CSC ID Login कर लेते हैं तब आपके सामने CSC Portal का Dashboard ओपन हो जाएगा |


4. अब आपको अपने CSC Portal के Dashboard से Service के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहाँ पर आपके सारे सर्विसेज की लिस्ट ओपन हो जायेगा | e Shram Card Online Apply UP


5. अब आपको उपलब्ध सारे सर्विसेज में से E Shram Card Registration 2021 सर्विस पर क्लिक करना है | 


6. आब आप इस सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर E Shram Card online Registration 2021 पेज ओपन हो जाएगा |


7. अब आपको सबसे ऊपर Registration Through CSC Digital Seva वाले आप्शन पर सिक्क करना होगा |


8. अब इस 'ई-श्रम' पोर्टल पर अगर आप अपना खुद का आवेदन कर रहे हैं तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा या किसी दुसरे व्यक्ति का आवेदन कर रहे है तो उस व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर डालना होगा |


9. अब आपको आवेदक के लिये जिसमें आपका पहला फॉर्म आपकी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information) का होगा। 


10. आगे के स्टेप में आपसे जो भी जरूरी दस्तावेज (Documents) मांगे जायेंगे उन सभी दस्तावेज (Documents) को अपलोड करना जरूरी है| e Shram Card UP


11. सारी जानकारी सही सही देने के बाद सबसे अंत में आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा पर Submit करने के पहले एक बार भरे गए सारे जानकारी को एक बार अच्छे से चेक कर लेना होगा |


12. अब आप आवेदन किये गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुनिचित करके  रखें |


इस प्रकार आप लोग Digital Seva Portal के e Shram Card CSC Login के माध्यम से E Shram Card Registration बहुत ही आसानी से कर सकते है और साथ ही साथ 'ई-श्रम' कार्ड e-shram card या UAN Card Download कर सकते है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any Types of spam link in comment box.