Ayushman Bharat Health ID Card 2021 | Pradhan Mantri Digital Health Mission | Health ID Card Launch
हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 'प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन' - Pradhan Mantri Digital Health Mission की नई शुरुआत की है इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश भर में हेल्थ सर्विसेज को डिजिटल बनाना है , इस प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन योजना के तहत हर भारतीय नागरिक का एक Unique Health ID Card - यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जायेगा जिससे पुरे देश भर में एक देशव्यापी डिजिटल हेल्थ ईको-सिस्टम - Nationwide Digital Health Eco-System तैयार किया जा सके | Health ID Card
इससे पहले ये Pradhan Mantri Digital Health Mission योजना को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन - National Digital Health Mission योजना के नाम से चलाया जा रहा था, प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2020 को इसे अंडमान - निकोबार, चंडीगढ़, दादरा नागर हवेली, दमनदिव, लद्दाख, और लक्षद्वीप में शुरू किया था और अब इस Health ID Card / Pradhan Mantri Digital Health Mission योजना को पुरे देश में शुरू किया गया है | Pradhan Mantri Digital Health Mission
भारत के हर नागरिक के लिये - For every Citizen of India
आयुष्मान भारत हेल्थ मिशन - Ayushman Bharat Health Mission के तहत देश के सभी नागरिको का एक हेल्थ आईडी कार्ड - Health ID Card बनेगा जो नागरिको के हेल्थ खाते से रूप में भी काम करेगा | इससे पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड को मोबाइल अप्प की मदद से जोड़ा और देखा जा सकेगा | National Health ID Card
इसके तहत हेल्थकेयर प्रोफेशनलस रजिस्ट्री - Healthcare Professionals Registry और हेल्थकेयर फैसिलिटीज रजिस्ट्रीया - Healthcare Facilities Registry, आधुनिक और पांरपरिक चिकित्सा प्रणाली - Modern and Traditional Medical Systems दोनों ही मामलो में सभी स्वास्थय सेवा प्रदाताओ के लिये एक कलेक्शन के रूप में कार्य करेगा | यह डॉक्टर्स, अस्पतालों और हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स के लिये बिज़नस में भी आसानी सुनिचित करेगा | Ayushman Bharat Health ID Card 2021
इस योजना से नागरिको का क्या फायदा होगा - What will be the Benefit of the Citizens from this Scheme
- यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड - Unique Health ID Card बन जाने के बाद मरीज को डॉक्टर से मिलने के लिये फाइल ले जाने से छुटकारा मिलेगा |
- डॉक्टर या हॉस्पिटल रोगी का यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड - Health ID Card देखकर पूरा डेटा निकालेंगे और सभी बाने जान सकेंगे |
- उसी बेसिस पर आगे का इलाज शुरू हो सकेगा आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल फॉर्मेट में अपडेट होगी |
- आप किसी दुसरे शहर, हॉस्पिटल में यूनिक आईडी से डाक्यूमेंट्स देख सकेंगे इससे डॉक्टर्स को इलाज करने में आसानी होगी |
- यह कार्ड ये भी बताएगा की उस व्यक्ति को किन - किन संकरी योजनाओ का लाभ मिलता है |
- इसमे रोगी को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज का सुविधा मिल रहा है या नहीं इस हेल्थ आईडी कार्ड - Health ID Card के जरिये पता चल सकेगा |
यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड में क्या बाते होंगी दर्ज - What will be Recorded in the Unique Health ID Card
- कार्ड में आपकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी दर्ज होंगी |
- यहाँ तक की पिछली बार किस दवा का आप पर क्या असर हुआ था, यह भी पता चल जायेगा |
- दवा बदली गई तो क्यों ? इससे इलाज के दौरान डॉक्टर को केस समझने में मदद मिलेगा |
- यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड - Health ID Card के लिये सबसे पहले तो जिस व्यक्ति की आईडी बनेगा उससे मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिया जायेगा |
- इन दोनों की मदद से यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड - Unique Health ID Card बनाया जायेगा इसके लिये सरकार हेल्थ अथॉरिटी बनाएगा जो डाटा जुटाने का काम करेगा |
- जिस व्यक्ति की हेल्थ कार्ड आईडी - Health ID Card बननी है उसके हेल्थ रिकार्ड् जुटाने के लिये हेल्थ अथॉरिटी इजाजत देगी , इसी आधार पर आगे काम बढ़ाया जायेगा | Health ID Card Launch
क्या हेल्थ कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा ? - Will it be Mandatory to have a Health Card?
कहाँ और कैसे बनवाए हेल्थ आईडी कार्ड - Where and How to get Health ID Card
क्या हेल्थ डाटा कोई भी देख सकेगा ? - Can Anyone See The Health Data?
- कार्ड में दर्ज डाटा तभी देखा जा सकता है जब आप अपना OTP नंबर किसी को बताएँगे |
- आईडी नंबर रजिस्टर हॉस्पिटल के कंप्यूटर में दर्ज होने पर एक OTP जेनरेट होगा |
- OTP डालने के बाद डाक्यूमेंट्स स्क्रीन पर दिखेगा |
- इन डाक्यूमेंट्स को कॉपी और ट्रान्सफर नहीं किया जक सकता है |
- दुसरे पेशेंट का डाटा देखने पर पहले मरीज का डाटा लॉक हो जायेगा |
- डेटा को दोबारा देखने के लिये फिर से दुबारा OTP डालना होगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.