अब सीएससी सेण्टर के माध्यम से राशन कार्ड की सेवाएं उपलब्ध
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी (Electronic & IT) मंत्रालय के तहत CSC Center ने देश भर में 3.75 लाख सीएससी के द्वारा राशन कार्ड सेवाओं को सक्षम करने के लिए उपभोक्ता (Consumer) मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food and Public Distribution) के साथ एक समझौता नियम पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस साझेदारी के तहत देश भर में 23.63 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों परिवार को लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है | जो अब अपने निकटतम सीएससी सेंटर (CSC Center) पर जा कर अपने राशन कार्ड में अपडेट कर सकते हैं, और साथ ही साथ आधार सीडिंग कर सकते हैं |
अपने राशन कार्ड के खो जाने पर राशन कार्ड का डुप्लिकेट प्रिंट निकलवा सकते हैं, अपने राशन की उपलब्धता की स्थिति की जांच करा सकते हैं और किसी भी प्रकार का राशन कार्ड से सम्बन्धित शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। मौजूदा राशन कार्ड धारकों के अलावा, ऐसे लोग जो नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे लोग भी अब अपने निकटतम सीएससी सेंटर (CSC CENTER) पर जाकर अप्लाई करवा सकते हैं।
इसे जरुर पढ़ें : Ayushman Bharat Degital Mission | Pradhan Mantri Digital Health Mission | Health ID Card 2021
इस योजना के तहत अब CSC VLE के द्वारा राशन कार्ड से जुडी नई सुविधा प्रदान की जाएगी | जैसे :-
- ऐसे लोग जो नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है |
- राशन कार्ड में अपनी विवरण अपडेट कराना |
- राशन कार्ड और आधार कार्ड को साथ में जोड़ना या लिंक करना |
- खोये हुए राशन कार्ड का डुप्लीकेट कार्ड प्रिंट लेना
- राशन की उपलब्धता की जानकारी पाना
- इसके साथ ही शिकायतें रजिस्टर कराना
सीएससी निदेशक, डॉ दिनेश त्यागी जी ने इस राशन कार्ड के साझेदारी पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि “खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DEPARTMENT OF FOOD AND PUBLIC DISTRIBUTION) के साथ हमारी साझेदारी के साथ, हमारे ग्रामीण स्तर के उद्यमी बिना राशन कार्ड वालों तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकेंगे और उन्हें मुफ्त राशन के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली और विभिन्न सरकारी योजनाओं तक पहुचने में मदद करेंगे।”
इसके अलावा और भी सीएससी की ऑनलाइन सेवाएं जैसे : - पीएम कल्याण योजनाएं सेवाये, G2C सेवाये, शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम सेवाये, बैंकिंग सेवाये, वित्तीय सेवाये, स्वास्थ्य सेवा और बिजली बिल भुगतान सेवाये इत्यादि उचित प्राइस की दुकानों पर भी मौजूद कराई जाएंगी । इसके लिए सीएससी (CSC) इन सेवाओं को उपलब्ध कराने पर उचित मूल्य की दुकान के डीलरों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण का कार्य करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.