What is PM Svanidhi Yojana? Svanidhi Yojana Online Application | Street Vendor Self Reliant Fund - पी एम स्वनिधि योजना क्या है | स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि - .Online Education Hub

Latest

.Online Education Hub

In this blog, you will find New Update for ,Share Markets Education Knowledge, Trading Strategy, Intraday Trading Strategy, Candle Pattern, Chart Pattern, Price Action, Fundamental and Technical Analysis, Insurance, CSC Services, CSC Banner Poster Design, Microsoft Excel Beginner to Advance Course, Microsoft Word Beginner to Advance Course, MS Office, Tally Prime Course, Advance Tally, Computer Technical Tricks and Tips, Gmail Tricks and Tips Related Many More Information and Videos Updates.

Ayushman Bharat Banner Design

29 अगस्त 2021

What is PM Svanidhi Yojana? Svanidhi Yojana Online Application | Street Vendor Self Reliant Fund - पी एम स्वनिधि योजना क्या है | स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि

What is PM Svanidhi Yojana? Svanidhi Yojana Online Application | Street Vendor Self Reliant Fund - पी एम स्वनिधि योजना क्या है | स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया गया था | इस योजना में देश के रेहड़ी और पटरी वालों जैसे : छोटे छोटे सड़क विक्रेताओ को अपना खुद का छोटा मोटा काम धंधा नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन दिया जायेगा | इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना के नाम से भी जाना जाता है | What is PM Svanidhi Yojana | Svanidhi Yojana Online Application 2021


इस योजना का लाभ देश के उन सभी रेहड़ी और पटरी वालों, छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जायेगा | आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस स्वनिधि योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन की प्रक्रिया , इसकी पात्रता और जरूरी दस्तावेज़ आदि सुचना प्रदान करने जा रहे है आप हमारे के इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़िए ताकि आपको सारा जरूरी जानकारी मिल सके |  Svanidhi Yojana Online Application


What is PM Svanidhi Yojana Svanidhi Yojana Online Application  Street Vendor Self Reliant Fund - पी एम स्वनिधि योजना क्या है  स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन  स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि


    What is PM SVANidhi Yojana - पी एम स्वनिधि योजना क्या है 

    हमारे देश में ग्रामीण और शहरी इलाको में सड़को के किनारे स्‍ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियाँ, दुध, दही बेचते हैं या सडको पर छोटी-मोटी दुकान लगाते हैं वे लोग इस SVANidhi Yojana के तहत सरकार द्वारा दिए जा रहे 10000 रूपये का लोन प्राप्त कर सकते है | PM SVanishi Yojana Online Apply 2021


    सरकार द्वारा लिया गया यह ऋण छोटे पटरी वाले लोगो को एक साल के भीतर छोटे छोटे किस्त में उसका भुगतान करना होगा | इस लोन को समय पर चुकाने वाले (छोटे सड़क विक्रेताओं) स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की ओर से सात फीसद तक का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा। Pm SVanidhi Yojana in Hindi


    जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित लगभग 40 लाख से अधिक सड़क विक्रेताओ व पटरी लोगों को इस योजना से लाभ प्रदान किया जायेगा | SVanidhi Yojana Status



    पी एम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 25 से अधिक ऋण प्रदान किए गए - More than 25 loans provided under PM Svanidhi Yojana

    हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना - Street Vendor Self Reliant Fund Scheme को 2 जुलाई 2020 को आरंभ किया गया था। इस योजना को करोना महामारी के दौरान व्यापार में संकट झेल रहे रेहड़ी पटरी वालों और छोटे सड़क विक्रेताओं की सहयोग करने के लिए आरंभ किया गया था। इस स्वनिधि योजना के माध्यम से छोटे सड़क विक्रेताओं को 10000 तक का ऋण (Loan) उपलब्ध करवाया जाता है। यह ऋण (Loan) एक प्रकार का गारंटी मुक्त है। 


    लाभार्थी को स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई राशि का भुगतान 1 साल की अवधि के भीतर करना होता है। अब तक इस पी एम स्वनिधि योजना के माध्यम से 25 लाख से अधिक लाभार्थियों को ऋण (Loan) प्राप्त हो चुका है। इस स्वनिधि योजना के माध्यम से वित्तीय सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है एवं उद्यमिता एवं आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी पूरा हो रहा है। यह स्वनिधि योजना छोटे सड़क विक्रेताओं और पटरी वाले नागरिकों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में बहुत ज्यदा कारगर साबित होगा । PM SVanishi Yojana 2021


    इसे जरुर पढ़ें : What is CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card  - सीएससी एनडीयूडब्ल्यू (असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस) ईश्रम कार्ड क्या है ? 



    सड़क विक्रेताओं द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना - Promotion of Digital Transactions by Street Vendor

    पी एम स्वनिधि योजना के माध्यम से विक्रेताओं को कैशबैक सुविधा प्रदान करके डिजिटल लेनदेन में प्रोत्साहित करना है । डिजिटल लेनदेन माध्यम के से विक्रेताओं के क्रेडिट स्कोर में भी बढ़ोतरी होगी। जिससे कि उन्हें आने वाले समय में ऋण (Loan) लेने में आसानी होगी। फ़ोन पे,  भारत पे, गूगल पे और अमेजॉन पे आदि जैसे डिजिटल भुगतान के माध्यम से सड़क विक्रेताओं (Street Vendor) के अंतर्गत डिजिटल लेनदेन को बढावा देने के लिए किया जाएगा।


    सभी ऑनबोर्ड सड़क विक्रेताओं को 50 से 100 रूपये तक का कैशबैक प्रदान किया जाएगा। एक माह में 50 ट्रांजैक्शन करने पर 50 रु का कैशबैक, इसके बाद 50 ट्रांजैक्शन और करने पर 25 रु और उसके बाद अगला 100 या उससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर 25 रु तक और प्रदान किया जाएंगे। कुल मिलाकर यह कहे सकते है की सड़क विक्रेताओं को 100 रु का कैशबैक एक माह में प्रदान किया जाएगा।


    पी एम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्राप्त सब्सिडी - Subsidy Received Under PM Svanidhi Yojana

    PM Svanidhi Yojana - पी एम स्वनिधि योजना के माध्यम से देश की छोटे पटरी वाले विक्रेताओं और सड़क विक्रेताओं को 10000 रु का ऋण जो उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना को सरकार द्वारा कोरोनावायरस महामारी के कारण आरंभ किया गया है। वह चाहते है की सभी नागरिक जो सड़क पर छोटे-मोटे सामान की बिक्री करते है वो लोग अपना व्यवसाय आरंभ करना चाहते हैं |


    तो इस पी एम स्वनिधि योजना का लाभ ऐसे लोगो तक प्रदान किया जाएगा, इस योजना के अंतर्गत सड़क विक्रेताओं लाभार्थियों को 7% की दर से ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी की राशि ऋण प्राप्त करने वाले सड़क विक्रेताओं लाभार्थी के खाते में सीधे हर तीन माह में जमा की जाएगी। 30 जून 2021 को सभी सड़क विक्रेताओं लाभार्थियों के खाते में सीधे ऋण (Loan) दाताओं के द्वारा सब्सिडी जमा की गई है।



    स्वनिधि योजना आवेदन - Svanidhi Scheme Application

    जैसे कि आप सभी लोग को पता हैं कि स्वनिधि योजना का आरंभ कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए संकट को देखते हुए सड़क विक्रेताओं (Street Vendor) को आर्थिक सहायता प्रदान करने लिए किया गया था। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 10000 रू की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दिया जायेगा । यह आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त करने के लिए सड़क विक्रेताओं Street Vendor को पी एम स्वनिधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। SVanishi Yojana 2021 Online Apply 


    अब तक स्वनिधि योजना के अंतर्गत लगभग 27.35 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत लगभग 14.35 आवेदनों को मंजूरी भी दे दिया गया है। स्वनिधि योजना के अंतर्गत 7.89 लाख रुपए का कर्ज वितरित अब तक कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सड़क विक्रेताओं Street Vendor बैंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। PM SVanishi Yojana 2021



    स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि का मुख्य उद्देश्य - The main objective of the Street Vendor Atmanirbhar Nidhi

    जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरे देश में जब कोरोना वायरस महामारी का सक्रमण चल रहा था तो इस संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश में 30 जून तक लॉक डाउन कर दिया था इसी वजह से देश के ठेले वालों और पटरी वालों रोड सामान बेचने वाले और अपना जीवन यापन करने के लिए काम नहीं कर पा रहे थे | 


    जिसकी वजह से उन्हें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ | इस गंभीर समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत सड़क विक्रेताओं को अपना काम दोबारा से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा ऋण (Loan) प्रदान किया | इस योजना के मुख्या उद्देश्य गरीब लोगो की स्थिति में सुधार करना और सड़क विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाना है |


    पी एम स्वनिधि योजना - PM Svanidhi Yojana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 26th अक्टूबर 2020 को ट्वीट के माध्यम से कहा कि वह उत्तर प्रदेश के सभी भाइयों और बहनों से वार्तालाभ करेंगे जो सड़क किनारे सामान बेचते हैं। जिससे कि वह यह पता कर पाए कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जो लाभ दिया जा रहा है वो लाभ उन्हें मिल पा रहा है या नहीं। इस योजना के अंतर्गत अब तक करीब 25 लाख प्रस्ताव (Application) सरकार द्वारा प्राप्त की गई हैं। Pm SVanidhi Yojana in Hindi


    जिसमें से 550000 के करीब प्रस्ताव (Application) उत्तर प्रदेश से प्राप्त की गई हैं। इन 550000 प्रस्ताव (Application) में से 3.278 लाख प्रस्ताव (Application) सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। और करीब 1.88 लाख रुपए सड़क विक्रेताओं Street Vendor को प्रदान किए गए हैं। कुल 25 लाख प्राप्त प्रस्ताव (Application) में से 12 लाख प्रस्ताव (Application) स्वीकृत कर लिया गया है। जिसके लिए 5.36 लाख का ऋण (Loan) प्रदान कर दिया गया है।



    इसे भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजना में पायें 1 रुपये में 2 lakh 


    स्वनिधि योजना के लाभ - Benifite of SVANidhi Yojana

    1. इस योजना का लाभ सड़क विक्रेताओं Street Vendor को प्रदान किया जायेगा |


    2. पी एम स्वनिधि योजना PM Svanidhi Yojana के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर ठेला खोमचा लगा कर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें लाभार्थी माना गया है।


    3. देश के सड़क विक्रेताओं Street Vendor सीधा 10,000 रुपये तक की ऋण का लाभ अपने कार्यशील पूंजी में उठा सकते हैं। जिसे वे एक वर्ष में लिये गए ऋण (Loan) को मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।


    4. इस पी एम स्वनिधि योजना PM Svanidhi Yojana के अंतर्गत 50 लाख से भी अधिक लोगो को तक इस योजना का लाभ को सड़क विक्रेताओं तक पहुँचाना है |


    5. इस योजना के तहत लिये गए ऋण (Loan) को समय पर चुकाने वाले सभी सड़क विक्रेताओं Street Vendor को सात फीसद तक का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर सीधे सड़क विक्रेताओं के अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जायेगा ।


    6. SVANidhi Yojana स्वनिधि योजना में किस भी प्रकार के जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।


    7. यह प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए सड़क विक्रेताओं की क्षमता को बढ़ाने और साथ ही साथ कोरोना संकट के समय कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का मुख्य काम करेगा ।


    8. लोगों को पीएम स्ट्रीट आत्मनिर्भर निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या फिर इस योजना का लाभ लेने और ऋण प्राप्त करने के लिए सड़क विक्रेता बैंकों में संपर्क करके वहाँ से ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से  कर सकता है ।


    9. इससे ये सड़क विक्रेताओं Street Vendor लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर सकेंगे और आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति भी प्रदान करेंगे |


    10. SVANidhi Yojana स्वनिधि योजना के तहत आपके खाते में तीन बार में पूरा पैसा आएगा यानी हर तीन महीने पर आपको एक किश्त मिलेगी। यह ऋण आपको सात फीसदी ब्याज पर मिलेगा। जो पूरा भुगतान पर आपको मिलेगा |



    कौन कौन है जो स्वनिधि योजना के लाभार्थी  - Who is the Eligible Beneficiary of Svanidhi Yojana

     Pm Svanidhi List
    • नाई की दुकानें
    • मोची की दूकानें
    • पान की दूकानें
    • कपड़े धोने की दूकानें
    • सब्जियां बेचने वाले
    • फल बेचने वाले
    • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
    • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
    • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
    • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
    • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
    • कारीगर उत्पाद
    • गोमती लगाने वाले 
    • बुनकर 
    • राजगीर मिस्त्री 
    • बढाई 

    पीएम सवनिधि योजना की पात्रता - Eligibility of PM Savanidhi Scheme

    • वह सड़क विक्रेताओं Street Vendor इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं जिनके पास वेंडिंग का सर्टिफिकेट या फिर आईडेंटिटी कार्ड है।
    • वह सड़क विक्रेताओं Street Vendor जिनकी सर्वेक्षण में पहचान की गई है लेकिन उन्हें किसी प्रकार का पहचान पत्र जारी नहीं किया गया है।
    • सभी सड़क विक्रेताओं Street Vendor के लिए एक आईडी आधारित प्लेटफार्म के सहायता से वेंडिंग प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा। Pm Svanidhi List


    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any Types of spam link in comment box.