CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card Banner Poster Design | eShram Card Banner Poster Design | eShram Card Banner Download
Hello Friends, जैसा की दोस्तों आपको पता ही होगा ही 25 अगस्त से भारत सरकार के New Project : NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card - सीएससी एनडीयूडब्ल्यू (असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस) ईश्रम कार्ड की शुरुवात किया गया है जिसमे अगर आप एक आप CSC VLE है और CSC Center चलते है तो आपके CSC Portal में नए सर्विस को जोड़ा गया है जिसके माध्यम से आप पुरे देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले प्रत्येक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को eshram Card जारी कर सकते है | eShram Card Banner Poster Design | What is Eshram Card?
जिससे इन सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक का डाटा बेस (Data Base) सरकार को प्राप्त हो सके ताकि भविष्य में आने वाले सरकारी योजनाओ का लाभ इन असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को मिल सके क्योकि बहुत से छोटे छोटे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक है जिनका डाटा बेस सरकार के पास न होने से इन लोगो तक सरकारी सुविधाओ का लाब नहीं पहुँच पता है | eShram Card Banner Downlaod
इस लिये सरकार ने ऐसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जो छोटे मोटा काम करके अपने घर चलते है उन लोगों का सूचनाओ के आधार पर उन तक सरकारी योजनाओ व लाभ को पहुंचा सके | New Project : NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card - सीएससी एनडीयूडब्ल्यू (असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस) ईश्रम कार्ड पर हमने पहले ही बता चुके है अगर आप अभी तक हमारे इस पोस्ट को नहीं पड़ा तो अभी पढ़िए : Click Here
आज के आर्टिकल में हम आपको NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card - सीएससी एनडीयूडब्ल्यू (असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस) ईश्रम कार्ड का Banner, Poster देंगे जिसको आप अपने CSC Center पर लगा कर इस New Project : NDUW (National Database of unorganized Workers) eShram Card - सीएससी एनडीयूडब्ल्यू (असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस) ईश्रम कार्ड का ज्यदा से ज्यदा रजिस्ट्रेशन कर सके और लोगो को इस नए सर्विस के बारे में बता सके की इस प्रोजेक्ट में किन किन लोगो का कार्ड बन सलते है और उससे क्या लाभ मिल सकता है | eShram Card Poster Design
ये eShram Card Banner Poster Design आपको Zip File में रहेगा जिसको आपको Download करने के बाद Zip फाइल को एक्सट्रेक्ट (Extract) करके नार्मल फोल्डर में बदल सके |फाइल को एक्सट्रेक्ट करने के बाद जो फोल्डर आपको प्राप्त होगा उसमे ये eShram Card Banner Poster Design : eShram Card Banner Download का कोरल ड्रा (cdr) फाइल भी मिलेगा और साथ ही साथ पीडीऍफ़ - pdf फाइल भी रहेगा और साथ ही साथ हिंदी और अंग्रेजी (Hindi & English Language) दोनों भाषा में मिलेगा, आप अपने अनुसार अपने सुविधा अनुसार इस eShram Card Banner Poster Design को ओपन करके उसमे अपना State और District का नाम जोड़ कर प्रिंट करवा सके | Who is eligible for Shram Card?
इसे भी जरुर पढ़ें : CSC Poster Banner Download | CSC Good Income Tips
आप चाहे तो इस eShram Card Banner Poster Design पर अपना CSC Center का नाम और मोबाइल नंबर भी टाइप करके प्रिंट करवा सकते है और साथ ही साथ इस eShram Card Banner Design A4 साइज़ में भी प्रिंट करके आपके ग्रामीण या सहरी एरिया में लोगो के घर घर बतवा सके या चिपका सके दिवालो पर और अपने CSC Center में और सेण्टर के बाहर लगा सकते है | जिससे आपके पास ज्यदा से ज्यदा रजिस्ट्रेशन के लिये आये और आपका ज्यदा से ज्यदा इनकम हो सके | What is E shram?
eShram Card Banner Poster Design Download नीचे दिए गए Click to Generate Link पर क्लिक करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.