एम एस वर्ड क्या होता है | What is MS Word? - .Online Education Hub

Latest

.Online Education Hub

In this blog, you will find New Update for ,Share Markets Education Knowledge, Trading Strategy, Intraday Trading Strategy, Candle Pattern, Chart Pattern, Price Action, Fundamental and Technical Analysis, Insurance, CSC Services, CSC Banner Poster Design, Microsoft Excel Beginner to Advance Course, Microsoft Word Beginner to Advance Course, MS Office, Tally Prime Course, Advance Tally, Computer Technical Tricks and Tips, Gmail Tricks and Tips Related Many More Information and Videos Updates.

Ayushman Bharat Banner Design

2 जुलाई 2021

एम एस वर्ड क्या होता है | What is MS Word?

 एम एस वर्ड क्या होता है | What is MS Word

Hello friends,

           क्या आप कंप्यूटर में ऑफिस पैकेज कोर्स करना चाहते है क्या आप ऑफिस पैकेज के माइक्रो सॉफ्ट वर्ड का कोर्स करना चाहते है माइक्रो सॉफ्ट वर्ड में बिग्न्नेर से एक्सपर्ट बनना चाहते है तो हम आपके लिये लाये है माइक्रो सॉफ्ट वर्ड का सुरु से अध्याय जिसमे आप MS Word के बारे में एकदम सुरु से ज्ञान दिया जायेगा ताकि आप MS Word अच्छे से सिख सके तो आइये start करते है MS Word क्या होता है : What is MS Word?



MS Word क्या होता है | What is MS Word?

                    MS Word एक एप्लीकेशन के साथ साथ सॉफ्टवेर है जो आज के टाइम में प्रत्येक ऑफिस में इसकी जरुरत बहुत ज्यादा है बिना इसके ऑफिस में काम करना मुस्किल है, अगर हम बात करे MS Word का उपयोग के बारे में तो ये, एप्लीकेशन लिखने, लेटर लिखने, बायो डाटा बनाने, रिज्यूम बनाने हिंदी इंग्लिश टाइपिंग करने और साथ ही साथ छोटे मोटे डिजाईन बनाने के लिये Email Create and Send करने के लिये ऑफिस में होता है, इसका एक एक्सटेंशन नाम (Extension Name) .docx होता है, जो इसकी फाइल की पहचान होता है|

MS Word कैसे स्टार्ट करते है | How to Start MS Word?

          सबसे पहले आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आल प्रोग्राम्स को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको माइक्रोसॉफ्ट नाम का एक फोल्डर दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा उसके बाद उसके कई सरे एप्लीकेशन का लिस्ट दिखेगा, उसमे से आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड Microsoft Word नाम का एप्लीकेशन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा अब आपके सामने जो स्क्रीन दिखेगा वो MS Word का स्क्रीन है|

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या होता है | What is Microsoft Word ?
 

एम एस वर्ड क्या होता है | What is MS Word

टाइटल बार (Title Bar) : ये MS Word में सबसे ऊपर की तरफ रहता है जिस पर हमारे एप्लीकेशन का टाइटल का नाम प्रदर्शित (Title Name Show) करता है जब भी हम MS Word ओपन करते है तो इस पर Document1 लिखा हुआ रहता है जब हम अपनी फाइल को किसी भी नाम से सेव सकते है तो, ये उस सेव किये गए नाम में तुरंत बदल(Change) जाता है|

रिबन (Ribbon) : ये हमारे MS Word का सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है, जिसपर हमारे सारे टैब और उसके अन्दर सभी Most Important Options रहता है जिससे हम MS Word पर काम करते है और अपने अनुसार पेज पर बदलाव करते है ये हमारे टैब(Tab) का संग्रह(Collection) होता है|

क्विक एक्सेस टूल (Quick Access Tool) : इस Tools के अंतर्गत हमारे हमेसा काम आने वाले options का शॉर्टकट आइकॉन लगा रहता है, जिसको जरुरत पढ़ने पर हम आसानी से use कर सकते है इसमें हम अपनी आवशकता अनुसार options को लगा सकते है |

मिनीमाइज (Minimize) : इस Options का use हम पेज को मिनीमाइज करने के लिये करते है ताकि इस पेज के पीछे किसी दुसरे एप्लीकेशन पर कम करना पढ़े तो हम अपने MS Word एप्लीकेशन को बंद किये बिना भी दूसरा एप्लीकेशन(Application) का प्रयोग कर सके |


रिस्टोर डाउन (Restore Down) : इस Options का use हम पेज को रिस्टोर डाउन करने के लिये करते है ताकि इस अपने पेज को इसके ओरिजिनल साइज़ छोटा कर सके ताकि अगर हमको किसी दुसरे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेरपर कम करना पढ़े तो हम अपने MS Word एप्लीकेशन को बंद किये बिना भी दूसरा एप्लीकेशन(Application) का प्रयोग कर सके |

क्लोज (Close) : इस Options का use हम MS Word के पेज को बंद करने के लिए किया जाता है |

ऑफिस बटन (Office Button) : इस बटन का use से हम ऑफिस बटन के में निम्न प्रकार के options (New, Open, Save, Save as, Print, Close etc) उपलब्ध रहता है उसको use करने के लिये किया जाता है जैसे की : नई पेज लेना, पहले से बने गये पेज को ओपन करना, नई डाटा को सेव करना, पेज पर टाइप किये गए लेटर को प्रिंट करना इत्यादि से सम्बन्धित कार्य किया जाता है |

रूलर बार (Ruler Bar) : इसका उपयोग हम अपने अनुसार पेज के चारो तरफ से कितना पेज की लम्बाई और चौड़ाई मापने व मार्जिन देने के लिये किया जाता है ताकि हम जब अपना डिजाईन या मैटर बनाये और जब उसको प्रिंट करे तो प्रिंट करते समय हमारा डिजाईन या मैटर पुरे पेज पर सही से दिखे और सही सही पेपर पर प्रिंट हो |


        रूलर लाइन दो प्रकार होता है एक होरिजेंटल रूलर लाइन औए एक वर्टिकल रूलर लाइन, "होरिजेंटल रूलर" लाइन के द्वारा हम पेज को लेफ्ट साइड से राईट साइड तक का पेज मार्जिन सेट करते है और "वर्टिकल रूलर लाइन" के दवार हम टॉप और बोटम के पेज का मार्जिन सेट करते है|

स्क्रोल बार (Scroll Bar) : ये दो प्रकार का होता है एक होरिजेंटल स्क्रोल बार और एक वर्टिकल स्क्रोल बार, "होरिजेंटल स्क्रोल बार" के द्वारा हम पेज को लेफ्ट से राईट की तरफ ले जाने के लिये किया जाता है और "वर्टिकल स्क्रोल बार" के दवार हम पेज को ऊपर से नीचे की तरह ले जाने का कार्य करते है |

टेक्स्ट एरिया (Text Area) : ये हमारे MS Word के पेज का वह एरिया कहलाता है जिसपर हम कुछ भी लिखने वाला काम करते है, या जहाँ पर हम किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन और लाटर बनाते है|

स्टेटस बार (Status Bar) : ये हमारे MS Word के पेज पर सबसे निचे दिखाई देने वाला एरिया होता है जिस पर "लेफ्ट साइड"की तरफ हमारे पेज पर टाइप किये गए लाटर व वर्ड को काउंट करके उसका नंबर बताता है और "राईट साइड" की तरफ पेज लेआउट के साथ साथ पेज ज़ूम का Options दिखाई देता है |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any Types of spam link in comment box.