Information of Office Button in Hindi - ऑफिस बटन की जानकारी हिंदी में
आज के अध्याय में हम सीखेंगे की MS Word में ऑफिस बटन का प्रयोग करना Information of Office Button in Hindi - ऑफिस बटन की जानकारी हिंदी में तो चलिए हम Start करते है ऑफिस बटन के बारे में जानकारी वो भी Step By Step.
Information of Office Button in Hindi - ऑफिस बटन की जानकारी हिंदी में
एम एस वर्ड में नई फाइल बनाना - Create New File in MS Word
MS Word में नई फाइल(New File) का प्रयोग कोई भी प्रकार का डिजाईन या Latter या Application बनाने के लिये किया जाता है, तो एम एस वर्ड (MS Word) पर नई फाइल लेन के लिये सबसे पहले आपको ऑफिस बटन (Office Button) वाले मीनू (Menu) पर क्लिक करना होगा, उसके बाद उसमे Drop Down लिस्ट Show करेगा जिसमे New का option रहेगा उसपर क्लिक करना होगा जिससे New File आ जायेगा |
इसको आप अपने कीबोर्ड के शॉर्टकट कीय (Shortcut Key) "Ctrl + N" बटन के द्वारा भी नया फाइल ले सकते है |
एम एस वर्ड में नई फाइल सेव करना - How to Save New File in MS Word
MS Word में बनाये गए नई फाइल(New File) को कंप्यूटर में सुरक्षित करने के लिये हम Save Option का प्रयोग करते है फाइल को सेव करने के लिये सबसे पहले आपको ऑफिस बटन (Office Button) वाले मीनू (Menu) पर क्लिक करना होगा, उसके बाद सेव ऑप्शन (Save) पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने एक सेव विंडो ओपन होगा जिसमे आपको अपने फाइल का कोई भी एक नाम देना होगा और उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करना होगा ताकि उसी नाम से आपका फाइल सेव हो सके, सेव होने के साथ ही साथ हमारे टाइटल बार में भी हमारे फाइल का नाम दिखाई देने लगेगा |
इसको आप अपने कीबोर्ड के शॉर्टकट कीय (Shortcut Key) "Ctrl + S" बटन के द्वारा भी Save कर सकते है |
एम एस वर्ड में सेव एस का प्रयोग करना - How to use Save as in MS Word
MS Word में सेव एस (Save as) का प्रयोग (use) पहले से बनी या सेव किया हुआ फाइल को किसी दुसरे नाम के फाइल में बदलने के लिये सेव एस (Save as) प्रयोग use करते है | इससे फाइल का नाम तो बदल जाता है लेकिन उसके बनाया गया Latter या Application एक जैसा ही होता है |
फाइल (File) को सेव (Save) करने के लिये सबसे पहले आपको ऑफिस बटन (Office Button) वाले मीनू (Menu) पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने एक सेव (Save) विन्डो खुल जायेगा जिसमे आपको अपने फाइल का नाम (File Name) लिखना होगा, उसके बाद एक सेव बटन (Save) दिखाई देखा उसपर आपको क्लिक करना है जिसके बाद आपका फाइल आपके दिए गए नाम में सेव हो जायेगा |
इसको आप अपने कीबोर्ड के फंक्शन कीय (Function Key) "F12" बटन के द्वारा भी सेव एस कर सकते है |
एम एस वर्ड में प्रिंट का प्रयोग करना - How to use Print in MS Word
MS Word में प्रिंट (Print) का प्रयोग (use) पेपर पर लिखे गए लेटर (Latter) और एप्लीकेशन (Application) या फिर किसी भी प्रकार का डिजाईन (Design) बनाया गया है उसको पेपर(Paper) पर प्रिंट निकालने के लिये किया जाता है, बनाये गए डिजाईन या डाटा को प्रिंट निकालने के लिये सबसे पहले हमे ऑफिस बटन (Office Button) वाले मीनू (Menu) पर क्लिक करना होगा, उसके बाद प्रिंट ऑप्शन (Print Option) पर क्लिक करना होगा, जिससे आपके सामने प्रिंट विंडो खुल जायेगा जिसमे आपको एक प्रिंट बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा जिससे आपका मैटर आपके पेपर पर प्रिंट हो जायेगा |
इसको आप अपने कीबोर्ड के शॉर्टकट कीय (Shortcut Key) "Ctrl + P" बटन के द्वारा भी प्रिंट का प्रयोग कर सकते है |
एम एस वर्ड में क्लोज का प्रयोग करना - How to use Close in MS Word
MS Word में क्लोज (Close) का प्रयोग (use) MS Word में तत्काल (Current) ओपन (Open) फाइल (File) को बंद करने के लिये किया जाता है, इसके लिये सबसे पहले हमे ऑफिस बटन (Office Button) वाले मीनू (Menu) पर क्लिक करना होगा, उसके बाद क्लोज ऑप्शन (Close Option) पर क्लिक करना होगा जिससे आपका फाइल बंद हो जायेगा |
इसको आप अपने कीबोर्ड के शॉर्टकट कीय (Shortcut Key) "Ctrl + F4" बटन के द्वारा भी फाइल को बंद कर सकते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.