How to Become a Vehicle Insurance Agent | वाहन बीमा एजेंट कैसे बने ? | Motor Insurance Agent Kaise bane
Hello Friends आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एक वाहन बीमा एजेंट Vehicle Insurance Agent कैसे बना जाता है, अगर आप वाहन बीमा - Vehicle Insurance के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है और आप वाहन बीमा - Vehicle Insurance करके पैसा कमाना चाहते है|
तो कैसे हम किसी कंपनी का एक वाहन बीमा एजेंट Vehicle Insurance Agent बनकर ऑनलाइन घर बैठे या फिर ऑफिस से वाहन बीमा - Vehicle Insurance का काम कर सकते है और इनकम करते है तो आज के आर्टिकल में हम ये जानेगे की कैसे हम ऑनलाइन वाहन बीमा - Vehicle Insurance कंपनी के एजेंट बन सकते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा ताकि आपको सारा रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आसानी से मलूल हो सके तो आज हम GODIGIT VEHICLE INSURANCE COMPANY के कैसे एजेंट का रजिस्ट्रेशन करते है इसके बारे में बतायंगे |
चलिए शुरू करते है स्टेप by स्टेप पुरे प्रोसेस का जो हमारा आज का आर्टिकल है - How to Become a Vehicle Insurance Agent | वाहन बीमा एजेंट कैसे बने ?
1. आपको Godigit कम्पनी के वाहन बीमा एजेंट Vehicle Insurance Agent बन्ने के लिये सबसे पहले इसके ऑफिसियल पोर्टल : https://www.godigit.com/ पर लॉग इन करना होगा अब Godigit पेज ओप[एन होने के बाद आपको Become a Agent वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा | वाहन बीमा - Vehicle Insurance
इसे जरुर पढ़ें : Pan Card Agency Registration Process - Pan Card Agency Kaise Le - Pan Card ID Registration - पैन कार्ड एजेंसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
2. अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपसे कुछ इनफार्मेशन पूछा जायेगा जो आपको फिल करना होगा जिसमे आपका सबसे पहले नाम उसके बाद आपका ईमेल आईडी उसके बाद मोबाइल नंबर ये सरे डिटेल्स आपको डालना होगा उसके बाद Get OTP वाले आप्शन पर आपको क्लिक करना होगा जिससे आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को आपको Submit करना होगा उसके बाद Get Start आप्शन पर क्लिक रकते हुए आगे प्रोसेस पर बढाना होगा | वाहन बीमा एजेंट Vehicle Insurance Agent
3. अब आपको कुछ बेसिक डिटेल्स डालना होगा जैसे की अपना Date of Birth, Gander, Marriage Status, Pin-code, Address & Aadhar Number & Pan Number & Qualification Details etc बेसिक इनफार्मेशन सालना होगा उसके बाद Continue Button को बढ़ाते हुए आगे प्रोसेस पर जाना होगा | General Insurance Agents Kaise Bane
4. अब आपको आगे के प्रोसेस के तरफ जाना होगा जिसमे आपसे आपके बैंक डिटेल्स के बारे में इनफार्मेशन देना होगा जिसमे आपको अपना बैंक एकाउंट नंबर, बैंक नाम & IFCS Code बताना होगा | Insurance Agent
इसे जरुर पढ़ें : General Insurance Company in Hindi - जनरल इंश्योरेंस कंपनी हिंदी
5. अब बैंक डिटेल्स देने के बाद Continue Option पर क्लिक करते हुए आगे के स्टेप में आपको जाना होगा | Insurance Agent Kaise Bane
6. आगे के स्टेप में आपको नॉमिनी नाम का इनफार्मेशन देना होगाजिसमे आपको नॉमिनी का नाम उसका date of birth और उसका पता पूरा डालना होगा और Continue Continue Option पर क्लिक करते हुए आगे के स्टेप में आपको जाना होगा | Motor Insurance Agent kaise bane
7. अब फॉर्म का लास्ट पेज आएगा जिसमे आपको अपना सारा डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा जिसमे सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट साइज़, Qualification Certificate, Pan Card, Aadhar Card और एक Cancel Cheque अपलोड करना होगा और फॉर्म को submit कर देना होगा |
8. अब आपका सारा डिटेल्स कम्पनी के पास चला जायेगा औए 3-4 दिन में आपके पास कंपनी के एजेंट का कॉल आएगा और आपको आगे सारा प्रोसेस बताया जायेगा और ID & Password दिया जायेगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.