Useful Gmail Tips And Tricks Part - 2 | Gmail Tricks & Tips - .Online Education Hub

Latest

.Online Education Hub

In this blog, you will find New Update for ,Share Markets Education Knowledge, Trading Strategy, Intraday Trading Strategy, Candle Pattern, Chart Pattern, Price Action, Fundamental and Technical Analysis, Insurance, CSC Services, CSC Banner Poster Design, Microsoft Excel Beginner to Advance Course, Microsoft Word Beginner to Advance Course, MS Office, Tally Prime Course, Advance Tally, Computer Technical Tricks and Tips, Gmail Tricks and Tips Related Many More Information and Videos Updates.

Ayushman Bharat Banner Design

7 अगस्त 2021

Useful Gmail Tips And Tricks Part - 2 | Gmail Tricks & Tips

 Gmail Tips And Tricks Part - 2

हेल्लो फ्रेंड्स आज हम फिर से आपके सामने हाज़िर है एक और नई आर्टिकल के साथ पिचले आर्टिकल में हमने Gmail Tips And Tricks के बारे में पढ़ा था जिसमे हमने आपको जीमेल एकाउंट के 2 बहुत ही महत्वपूर्ण Tricks and Tips के बारे में बताया था जो आप सभी को बहुत पसंद आया तो लीजिये आज मैं फिर आपके लिये कुछ और नए Gmail Tips And Tricks Part - 2  लाया हु जिसमे आपको जीमेल एकाउंट से रिलेटेड नई ट्रिक्स और टिप्स बताया हु | Gmail tips and tricks 2021

बस आपसे गुजारिश करूँगा जी इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढियेगा आज का यह आर्टिकल आपके लिये बहुत ही ज्यदा महत्वपूर्ण है अगर अपने इसको पूरा देखा तो आप जीमेल एकाउंट के मास्टर बन जायेंगे क्योकि ये ट्रिक्स बस 2% ही लोग जानते है | Gmail Tricks & Tips

तो आइये आर्टिकल को शुरू करते है Step by Step : Useful Gmail Tips And Tricks Part - 2

Useful Gmail Tips And Tricks Part - 2

    पहला जीमेल ट्रिक एंड टिप्स - First Gmail Trick & Tips

    अपने अपना एक पर्सनल अपने नाम से जीमेल एकाउंट बनाया था और उसको आप अपने सभी बिज़नस में आपको बांट दिया है अब अपने एक अपना बिज़नस जीमेल एकाउंट बनाया और अब आप सबको अपने सरे एजेंट्स लोगो को ये नया mail id तो सेंड नहीं सकते है अब आपको दोनों जीमेल एकाउंट के मैसेज को चेअक करना पड़ता है तो जीमेल एकाउंट में एक ओर feature है जिसके बारे में बहुत काम लोग ही जानते है जिसके द्वारा आप अपने पुराने वाले जीमेल एकाउंट का मैसेज नए वाले जीमेल एकाउंट पर प्राप्त कर सकते है उसके लिये आपको |  Gmail tips and tricks 

    सबसे पहले जीमेल एकाउंट के सेटिंग आप्शन पर जाना होगा उसके बाद आपको दिए गए Forwarding and POP/MAP आप्शन पर क्लिक करना होगा आपके सामने स्क्रीन पर एक Add a Forwarding address का आप्शन शो करेगा | Gmail Tricks 2021


    यह भी पढ़ें : CSC Poster Banner Download | CSC Good Income Tips 

    अब क्लिक करने के बाद अब आपको एक box ओपन होगा उसमे आपको अपना नई बिज़नस जीमेल एकाउंट का आई डी टाइप करना होगा जिसपर आप अपना पुराने जीमेल एकाउंट का मैसेज प्राप्त करना चाहते है उसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके पुराने जीमेल एकाउंट का मैसेज नए वाले जीमेल एकाउंट पर सारा मैसेज प्राप्त होने लगेगा | email tricks

    दूसरा जीमेल ट्रिक एंड टिप्स - Second Gmail Trick & Tips

    इस दुसरे जीमेल ट्रिक्स एंड टिप्स (Gmail Tricks & Tips) में हम बात करेंगे की एक जीमेल id से Unlimited कई सरे ईमेल ID कैसे बनाते है और उसको अपने प्रयोग में कैसे लेते है ये प्रोसेस बहुत ही कम लोग जानते है तो चलिए इस प्रोसेस को शुरू करते है बस आप इसको लास्ट तक पूरा अच्छे से पढियेगा क्योकि अगर अपने एक स्टेप भी छोरा तो आपके प्रोसेस करते टाइम दिकत आएगा और आपका प्रोसेस पूरा कम्पलीट नहीं होगा | Gmail Tips 2021

    सबसे पहले आपको अपना जीमेल एकाउंट आई डी (Gmail Account ID) को लॉग इन (Login) करना होगा उसके बाद अपना जीमेल एकाउंट को ओपन करना होगा जैसे : की हम मान लेते है की हमारा एक मेन जीमेल आई डी (Gmail id) : MSPRINT563@GMAIL.COM है और इसी जीमेल आई डी (Gmail id) से हमको और कई सरे जीमेल आई डी (Gmail id) बनाना है | Gmail Tips And Tricks

    तो आपको अपने जीमेल आई डी (Gmail id) बनाने के लिये अपने मेन जीमेल आई डी (Gmail id) का @ के पहले का सारा नाम लेना होगा उसके बाद कीबोर्ड के नुमेरिक कीय (Numerical Keyboard) से आपको + टाइप करना ओगा उसके बाद जिस भी नाम से आपको जीमेल आई डी (Gmail id) बनाना है उस नाम को टाइप करना होगा उसके बाद @gmail.com आपको लगाना होगा | unlimited gmail tricks

    एक उदहारण के तौर पर आपको मैं बताता हु |

    MAIN ID : MSPRINT53@GMAIL.COM

    New Create ID (1) : MSPRINT563+DESIGN@GMAIL.COM

    New Create ID (2) : MSPRINT563+PANCARDID@GMAIL.COM

    यहाँ ऊपर हमने एक अपना मेन आई डी (Main Gmail ID) लिया है जिस आई डी (ID) से हमको नई आई डी (ID) बनाना है उसके बाद हमने 2 वो नई जीमेल आई डी (New Gmail ID) लिया है जिसको हमको बनाना है यहाँ पर ऊपर नए जीमेल आई डी (New Gmail ID) मे आप देख सकते है की सबसे पहले हमारे मेन जीमेल id का ही नाम आया है उसके बाद उसमे प्लस लगा कर नए जीमेल आई डी का नाम दिया गया है जिस नाम से हम न्यू जीमेल आई डी (New Gmail ID) बनाना चाहते है जैसा की उदहारण के तौर पर हमने आपको ऊपर समझाया है | Gmail Tips And Tricks

    अब अपने अनुसार कोई भी नाम टाइप कर सकते है वो नाम आपका प्रोजेक्ट का भी हो सकता है या फिर आपके बिज़नस का भी हो सकता है या फिर आपके कंपनी का आप अपने अनुसार टाइप कर सकते है बस एक बात का आपको ध्यान रखना है की आपको मेन id के नाम के बाद प्लस (+) लगाना होगा उसके बाद ही नई वाले id का नाम टाइप करना होगा तभी आपका नई id काम करेगा वरना काम नहीं करेगा | Gmail Tips And Tricks

    इसे भी जरुर पढ़ें :  Important Useful Gmail Tips And Tricks 

    अब आपका बनाया हुआ आई डी तैयार है अब आप इस आई डी को अपने कंपनी में या फिर अपने एजेंट्स को या फिर अपने प्रोजेक्ट जहा चाहे वह उपयोग में ले सकते है | Email Trick & Tips

    एक बात का आपको और ध्यान रखना होगा ये की आपके नई वाले आई डी पर जितना भी ईमेल आएगा वो सब आपके मेन जीमेल आई डी (Main Gmail ID) पर ही आएगा क्योकि आपके सरे नई जीमेल आई डी मेन जीमेल आई डी (Main Gmail ID) से बनाया गया है तो सरे नए वाले जीमेल एकाउंट का मैसेज आपके पुराने मेन जीमेल आई डी (Main Gmail ID) पर ही आएगा | Email Tricks


    अब आपको अपने किसी दुसरे ईमेल आई डी से बनाये गए नए जीमेल आई डी पर एक मैसेज करके जांच लीजिये की बनाया गया नई न्यू जीमेल आई डी (New Gmail ID) पर भेजा गया मैसेज आपके न जीमेल आई डी (Main Gmail ID) पर ही आएगा जिससे आपको बहुत ही आसानी होगा सरे ईमेल के मैसेज को देखने में|  Unlimited gmail tricks

    इस Gmail Tips And Tricks के द्वारा आपको अब अपने नए नए प्रोजेक्ट या सर्विसेज के लिये बार बार नई जीमेल अकाउंट बनाने की जरुरात नहीं होगा क्योकि नए एकाउंट बनाने के बाद सभी एकाउंट का मैसेज देखने के लिये बार बार उनको लॉग इन भी करना होता है जो की इस Gmail Tips And Tricks में आपको जितने भी जीमेल एकाउंट बनायेंगे उनका मैसेज आपके एक ही जीमेल एकाउंट पर आएगा |

    आशा करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया होगा तो ये आर्टिकल को शेयर जरुर करे ताकि ये  Gmail Tips And Tricks आगे और भी लोगो तक पहुँच सके |

    इसका विडियो देखेने के लिये निचे दिये गए वीडियो को को ओपन करे : -




    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any Types of spam link in comment box.