Ayushman Bharat Banner Design
7 अगस्त 2021
New
Gmail Tips And Tricks Important Useful That Can Increase Your Knowledge | उपयोगी जीमेल टिप्स और ट्रिक्स जो आपके ज्ञान को बढ़ा सकते हैं | Gmail Tips And Tricks
Hello Friends आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कुछ Useful Gmail Tips And Tricks के बारे में जिसको पढ़ कर आप अपने ज्ञान को और बड़ा सकते है क्योकि आज के वर्तमान समय में जीमेल (Gmail ) एक बहुत ही महत्वपूर्ण संसाधन है जिसके द्वारा ऑनलाइन पर काम करने के लिये ये अति महत्वपूर्ण होता है, बहुत से लोग ऐसे होते है | Gmail Tricks And Tips 2021
जो जीमेल के सरे feature के बारे में नहीं जानते है वो बस उसके कुछ आप्शन के उपयोग के बारे में जानते है और उसका उपयोग करते है जैसे : किसी को mail करना या फिर किसी एप्लीकेशन पर लॉग इन करना, किसी संदेश को प्राप्त करना, संदेश को डिलीट करना इत्यादि इन्ही कार्यो के बारे वो जानते है और इसका ही वो प्रयोग करते है | आज आप Important Useful Gmail Tips And Tricks के बारे में जानने वाले है | Gmail Tips And Tricks
ये आर्टिकल आपके लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरुर पढियेगा क्योकि आप कुछ ही मिनटों में जीमेल एकाउंट के एक्सपर्ट बन्ने वाले है तो पोस्ट को पूरा पढियेगा और लास्ट तक सारा स्टेप फॉलो कीजियेगा | Google Tricks & Tips
तो चलिए शुरू करते है आज का ये आर्टिकल : Useful Gmail Tips And Tricks That Can Increase Your Knowledge 2021 - उपयोगी जीमेल टिप्स और ट्रिक्स जो आपके ज्ञान को बढ़ा सकते हैं 2021| Unlimited gmail tricks
जैसा कि आप सभी लोग जीमेल का उपयोग करते होंगे और आप येभी जानते होंगे की जीमेल में हमें 15 GB तक का खली जगह (Free Space) देता है और हम उसका उपयोग करते है अगर हमारा नई ईमेल id है तो ये फ्री स्पेस हमारे पास जीमेल के ड्राइव में उपलब्ध होगा लेकिन जैसे जैसे हम ईमेल का प्रयोग करते है | Google Tips 2021
तो हमारी खली स्पेस का जगह कम होने लगता है तो इसे में आप अपने ऐसे ईमेल फाइल जिसका आप प्रयोग नहीं करते है उसको आप अपने ईमेल id से खोज कर डिलीट कर सकते है जिससे आपका भरा हुआ स्पेस और खली हो सके | Gmail Tips & Tricks 2021
इसके लिये आपको सबसे पहले अपने जीमेल id को ओपन करना होगा उसके बाद आपको सर्च box में आना होगा उअर वह पर आपको एक मैसेज टाइप करना होगा जो ये है larger:25mb टाइप करना होगा | Email Tricks
इतना वर्ड टाइप करते ही आपके स्क्रीन पर जितने भी 25mb तक के फाइल रहेगा आपके सामने दिखने लगेगा अब आप दिए फाये लिस्ट में से जो फाइल की आपको जरुरत नहीं है उस फाइल को आप सेलेक्ट करके बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते है | Gmail Tricks & Tips 2021
सर्च करते समय आप जितने भी साइज़ (MB) का फाइल आप सर्च करना चाहते है उतने साइज़ (MB) तक का फाइल आप सर्च कर सकते है बस आपको सर्च करते समय उतने ही साइज़ (MB) को टाइप करना होगा जैसे की :- larger:1mb, larger:2mb इत्यादी इसी तरह से आप सर्च कर सकते है
कभी कभी ऐसा होता है की आपकी एक कंपनी है और आपके कंपनी में बहुत से कर्मचारी (Employee) रहते है अब आपके कोई पेर्सोनाली जीमेल एकाउंट है और उस पर किसी एजेंट या फिर किसी दुसरे कंपनी से कोई mail आता है | Gmail Tricks & Tips 2021
आपके कर्मचारी (Employee) को उस mail को देखने या उस mail पर आये हुए डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना चाहते है और उस टाइम आप कही आउट ऑफ़ सिटी गए है और आपका नेटवर्क नहीं लग रहा है या तो फिर आपको किसी को भी उसका Password नहीं बताना चाहते है| तो वो आपसे उस जीमेल एकाउंट का पासवर्ड मांगेंगे क्योकि बिना password के जीमेल एकाउंट लॉग इन नहीं होगा |
तो जीमेल एकाउंट में एक ऐसे आप्शन है की किसी के कोई भी ईमेल id को या फिर किसी कर्मचारी (Employee) के जीमेल id को अपने id से कनेक्ट कर देंगे की वो अपने id से ही आपके id को चला सकता है बिना आपके password को जाने तो उसके लिये आपको कुछ प्रोसेस्स को फॉलो करना होगा | Gmail Account | Email Tricks & Tips
सबसे पहले आपको अपने जीमेल एकाउंट के सेटिंग आप्शन पर आना होगा उसपर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको एक स्क्रीन ओपन होगा जिसमे आपको Account and Import का एक आप्शन होगा उसपर जाना होगा, उसके बाद आपको अपने माउस से स्क्रॉल को नीचे की तरफ लाना होगा उसके बाद Grant Access to Your Account आप्शन पर आयेंगे उसके बाद Add another account पर क्लिक करेंगे | Unlimited gmail tricks
अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक एक Grant Access to Your Account का पेज ओपन जो जायेगा जिसमे आपको उस ईमेल id को टाइप करना हिया जिस जीमेल एकाउंट पर आपको इस id का एक्सेस का परमिशन देना है उस ईमेल id को टाइप करेंगे उसके बाद Next Step पर क्लिक करेंगे |
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Are you sure ? पेज का box ओपन होगा जिसमे आपको Send email to grant access वाले बटन पर माउस से क्लिक करके आपको access देना होगा |
अब आपके जिसजीमेल एकाउंट पर access देना है जिस जीमेल एकाउंट को अभी अपने टाइप किया है उस एकाउंट पर एक access लिंक का मैसेज जायेगा जिसमे एक लिंक होगा जिसमे to accept this request, please click the link below : वाले लिंक पर क्लिक करना होगा | Computer Tricks & Tips 2021
अब उसके बाद अब आपके दिए हुए जीमेल एकाउंट में देखेंगे तो दुसरे वाले जीमेल एकाउंट का लिस्ट जुड़ जायेगा जिससे आप उस जीमेल एकाउंट को बहुत ही आराम से जरुरत पड़ने पर कंट्रोल कर पाएंगे | Email Tricks & Tips 2021
अब अगर आपको इस जीमेल एकाउंट को हटाना होगा तो आपको फिर से उसी जगह आना होगा जहा से आप उसको grant access का परमिशन दिया था वह पर आने पर एक डिलीट का आप्शन होगा उसपर क्लिक करके रेमोवे कर सकते है | Computer Tricks & Tips 2021
जिससे आपका जीमेल एकाउंट पर जो दुसरे जीमेल एकाउंट का परमिशन था वो परमिशन हट जायेगा और आपके जीमेल एकाउंट से दुसरे वाले जीमेल एकाउंट का लिस्ट भी हट जायेगा |
Settings → Account and Import → Grant Access to your account
About Admin
In This Blog, You Will Find New Update For CSC Services, Computer Technical Tricks And Tips, Mobile, Internet, Gmail Tricks And Tips, AEPS Service And Pan Card Services Related Many More Information..
Gmail Tricks & Tips
लेबल:
Gmail Tricks & Tips
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.