How to Download Covid 19 Vaccine Certificate | Covid Vaccine Certificate | Vaccination Certificate
Hello Friends, आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Covid 19 Vaccine Certificate कैसे Download करे इस विषय में बात करेंगे खास कर के उन लोगो के लिये ये post बहुत जरूर है जो 45+ है क्योकि बहुत से State में 45+ वाले व्यक्तियों का बिना रजिस्ट्रेशन के Covid 19 वैक्सीन लगाया जा रहा था तो कई लोग ऐसे भी थे जिसके मोबाइल पर वैक्सीन 1 Dose लगवाने का रजिस्ट्रेशन नंबर उनके मोबाइल पर नहीं पंहुचा| Covid-19 vaccine certificate Download
आज के post में उनलोगों के लिये ही और साथ साथ 18+ का भी download करने का प्रोसेस एक जैसा भी है तो ये post के सहायता से सभी उम्र के लोग Covid 19 Vaccine Certificate (वैक्सीन सर्टिफिकेट) कैसे download करेंगे उसके बारे में बताया गया है आइये हम Step by Step Process सिखाते है : - How to Download Covid 19 Vaccine Certificate | Covid Vaccine Certificate kaise Downlaod kare - Covid Vaccine Certificate Download pdf
How to Download Covid 19 Vaccine Certificate | Covid Vaccine Certificate kaise Downlaod kare
Covid 19 Vaccine Certificate सर्टिफिकेट को Download करने के लिये आपको अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु App download करना होगा उसकी के द्वारा डाउनलोड (Download) होगा | arogya setu app covid vaccine certificate
आरोग्य सेतु App के द्वारा आरोग्य सेतु App Covid 19 Vaccine Certificate Download
1. सबसे पहले आप अपने आरोग्य सेतु App को ओपन कीजिए.
2. उसके बाद आप Vaccination Option पर क्लिक कीजिए.
3. अब आपके सामने एक Login/Register Option का स्क्रीन आ जायेगा.
4. उसमे आपसे Enter Mobile Number लिखा दिखेगा वह पर आपको अपना वो मोबाइल नंबर देना होगा जो Covid 19 Vaccine Registration करते टाइम दिया था अगर आप 18+ है तो आपको अपना Register मोबाइल नंबर डालना होगा और अगर आप 45+ है और बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लगवाए थे उनसे वह पर एक मोबाइल नंबर लिया गया होगा वैक्सीन सेन्टर पर उनलोग को वही नंबर add करना होगा | Covid Vaccine Certificate online - Covide certificate download
5. अब मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर एक ओ. टी. पी. (OTP) आया होगा उस ओ. टी. पी. (OTP) आपको वह ओ. टी. पी. (OTP) वाले आप्शन पर डालना होगा उसके बाद आपको प्रोसेस टू वरिफय (Proceed to Verify) पर क्लिक करना होगा | Covid Vaccine Certificate Download pdf
6. उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा और उसके जितने भी लोग वैक्सीन Covid 19 Vaccine लगवाए होंगे उसका लिस्ट (List) आ जायेगा उसके बाद लिस्ट में नाम के बदल में एक सर्टिफिकेट का आइकॉन (Icon) बना होगा उस पर क्लिक करना होगा जिससे आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा | how to download covid 19 vaccine certificate
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.