Ayushman Bharat Banner Design
10 जुलाई 2021
New
CSC New Service Update | UP Labor Card Registration Through CSC | Labour Card Registration 2021
अगर आप एक CSC VLE है कमान सर्विस सेण्टर चलते है तो अब आपके लिये बहुत ज्यदा खुश खबरी है अब आप घर बैठे ऑनलाइन CSC के माध्यम से लेबर कार्ड (Labour Card) बना सकते है और साथ ही साथ पुराने लेबर कार्ड का नवीनीकरण भी कर सकते है तो कैसे क्या क्या स्टेप है हम आपको बताएँगे पूरा सुरु से प्रोसेस उसके लिये आप पूरा पोस्ट को पढ़िए ताकि आपको अच्छे से समझा आये तो चलिए Start करते है :
लेबर कार्ड (Labour Card) नई आवेदन Application Form भरने (Apply) करने के लिये सबसे पहले आपको अपना डिजिटल सेवा पोर्टल (https://digitalseva.csc.gov.in/) को लॉग इन करके ओपन कर लेना है|
उसके बाद आपको सर्विस पर क्लिक करना है उसके बाद सर्च box में जाना है और लेबर कार्ड (Labour Card) टाइप करना है जिससे आपके सामने लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन (Labour Card Registration) सर्विस आजायेगा उसमे से आपको UP Labour card Registration वाले आइकॉन पर क्लिक करना है जिससे आपके सामने लेबर कार्ड (Labour Card) Registration पेज ओपन हो जायेगा |
अब आपको इसमें एक CSC लॉगइन करे आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने Digital Seva Portal का पेज आ जायेगा जिसमे आपको अपना CSC ID और Password और Capture Code add करके लॉग इन करना होगा, जिससे आपका Labour Card Portal ओपन हो जायेगा जो कुछ इस प्रकार का स्क्रीन रहेगा |
अब आपके सामने LMIS का पेज ओपन हो जायेगा जिससे आप नया श्रमिक पंजीयन, श्रमिक नवीनीकरण, योजना आवेदन कर सकते है और स्थ ही साथ पंजीयन स्थिति भी देख सकते है |
इसमें नए लोगो का श्रमिक पंजीयन किया जाता है श्रमिक पंजीयन ( Labour Registration) करने के लिये सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर add करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओ. टी. पी. (O.T.P.) जायेगा उसको add करना होगा |
अब आपके सामने New लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन (Labour Card Registration) का फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको श्रमिक के आधार कार्ड के अनुसार भरना है ताकि किसी प्रकार की गलती न हो जाये,
फॉर्म को आपको इस तरह से भरना है सबसे पहले आपको :
1. अपना मंडल ( District) चुनना है |
2. श्रमिक का आधार कार्ड नंबर भरना है |
3. श्रमिक का नाम English में और हिंदी में दोनों भरना है |
4. श्रमिक के पिता का नाम English में और हिंदी में दोनों भरना है |
5. श्रमिक का लिंग (Gander) Select करना है |
6. अब आपको श्रमिक का जन्मतिथि डालना है |
7. अब आपको श्रमिक की आयु भरना है, ये सिर्फ फॉर्म आप 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के व्यक्ति का भर सकते है |
अब आपको घोषणा पत्र पर चेक box पर टिक करना होगा जिसमे आपका नाम अपना आधार नंबर सारा details दिखाई देगा, अब आपको एक आधार सत्यापन वाले बटन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करके आगे बढाना होगा |
पुराने श्रमिक का नवीनीकरण (Labour Card Renewal) करने के लिये आपके सामने 3 आप्शन दिया रहेगा जिसमे से किसी भी एक तरीके से आप श्रमिक का नवीनीकरण कर सकते है |
1. नई पंजीयन संख्या
2. पुराणी पंजीयन संख्या
3. आधार संख्या
इनमे से आप किसी एक के द्वारा नवीनीकरण कर सकते है, बस आपको इनमे से कोई एक नंबर दर्ज करके सर्च बटन को दबाना है और कुछ ही सेकंड में आपके सामने श्रमिक का सारा Details आपके सामने आ जायेगा बस अब आपको नवीनीकरण का वर्ष दिए गए विकल्प Renewal for 1, Renewal for 2 और Renewal for 3 में से किसी वर्ष को चुनना है उसके बाद आपको एक स्व प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा उसके बाद आपको Submit and Pay Fees बटन को बढाना है, जिससे आपको पेमेंट स्क्रीन पआर ले जायेगा जहा पर आपको renewal Fees जमा करना होगा |
अब आपके सामने पेमेंट का स्क्रीन आ जायेगा अपने जितने वर्षो के लिये Renewal के लिये आवेदन किये है उसके हिसाब से आपका फीस चार्ज लगेगा जो की प्रति वर्ष 10 रू के हिसाब से चार्ज लगता है जिसको आप Pay करके अपना श्रमिक नवीनीकरण कर सकते है | जैसे : -
अगर अपने 2 वर्ष केलिए रिन्यूअल किया है तो आपका Sale Amount 25 रुपया दिखायेगा लेकिन आपके CSC Wallet से 21.78 रुपया कटेगा |
इसमें अगर कमीशन की बात किया जाये तो आपको 3.22 रुपया के करीब मिलता है और आप अपने कस्टमर से कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी ले सकते है
अगर वीडियो देखने के बाद भी किसी प्रकार का दिक्कत या परेशानी आये तो आप Comment जरुर करे उसका सलूशन आपको बताया जायेगा |
About Admin
In This Blog, You Will Find New Update For CSC Services, Computer Technical Tricks And Tips, Mobile, Internet, Gmail Tricks And Tips, AEPS Service And Pan Card Services Related Many More Information..
Sarkari Yojna
लेबल:
CSC SERVICE,
Sarkari Yojna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.