WHAT IS SHARE MARKET
शेयर मार्किट या फिर हम कहे स्टॉक मार्केट या इक्विटी मार्केट वो मर्केट होता है जहाँ पर आप किसी कंपनी के कुछ शेयर आप खरीद सकतेहो और बेच सकते हो शेयर खरीदने का मतलब है की कुछ परसेंट ओनर शिप खरीद रहे हो यानि की कुछ परसेंट आप उस कंपनी के मालिक बन रहे हो यानि की अगर उस कंपनी को कुछ प्रॉफिट होगा तो कुछ परसेंट आपको भी प्रॉफिट का हिस्सा मिलेगा और अगर उस कंपनी को कुछ लोस होगा तो आपको भी कुछ परसेंट का लोस झेलना होगा |
सबसे छोटे इस्तर पर हम आपको एक उदहारण के द्वारा समझता हु जैसे की आपको न्यू स्टार्टअप खोलना है और आपको 20000 हजार रूपये की जरूरत है और आपके पास केवल 10000 रूपये ही है आपको और 10000 जरूरत को पूरा करने के लिए आप अपने दोस्त के पास गए और आप उससे अपने स्टार्टअप ले बारे में बता और उससे बोला की अगर 10000 रूपये अगर वो आपको डेटा है तो आप 50% हिस्से दरी आप उसको देंगे और अगर भविष्य में कंपनी को प्रॉफिट हुआ तो आप 50% प्रॉफिट उसको मिलेगा इस तरह से आपने आधा शेयर अपने दोस्त को दे दिया |
यही चीज़ बड़े स्केल पर शेयर मार्किट में भी होता है फर्क बस ये होता है की अपने दोस्त के पास जाने के जगह पुरे दुनिया के पास जाते है औए कहते हो और मेरे कंपनी में शेयर ख़रीदे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.