Hello Friends क्या आप जन सेवा केंद्र या फिर डिजिटल सेवा पोर्टल चलते है या फिर आप E-District का काम करते है तो ये आज का पोस्ट आपके लिये बहुत ज्यदा जरूरी है आज के इस पोस्ट में आज हम बात करेंगे UP के E-District Service : - अप्लाई किये गए आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र (Income, Cost & Domicile Certificate) का स्टेटस (Status) कैसे चेक करते है |
आज के पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे. जैसे की आप लोग जानते है की E-District Service Income, Cost & Domicile Certificate ( आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र ) हम जब Apply करते है तो उसमे कभी कभी ज्यदा टाइम लग जाता है Approve होने में ऐसे हालत में हम अपने Application Number से ये पता कर पाए की apply किया गया आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र (Income, Cost & Domicile Certificate) का Status क्या है |
वो कहा तक पंहुचा किस अधिकारी (Officer) के पास जाँच के लिये पंहुचा है या फिर किस अधिकारी के पास हमारा अप्लाई किया गया फॉर्म रुका (Pending) हुआ है | तो चलिए शुरू करते है स्टेप by स्टेप प्रोसेस : How to Track Income, Cost & Domicile Certificate | Aay jati niwas praman patra ka status kaise check kare
इसके लिये हमे कुछ Step Follow करना होगा जो आपको नीचे बताया गया है -
1. सबसे पहले हम E-District Portol को login करेंगे : Click Here
2. उसके बाद "आवेदन की स्थिति" पर Click Karenge.
3. Enter Application Number पूछेगा उसमे Application Number Add करेंगे.
4. उसके बाद Search Button पर Click करेंगे
5. अब आपके सामने अप्लाई किये गए सर्टिफिकेट का डिटेल्स आजायेगा और आप देख सकते है की आपका फॉर्म अभी प्रोसेस में है या वो कैंसिल कर दिया गया है अधिकारी के द्वारा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.