Hello Friends,
आज हम आपके लिये लाये है ऐसा Website जो किसी भी भाषा में Voice Typing कर सकते है और ये जो Website है वो Fully Free of Cost है अब हिंदी, English, उर्दू , बंगाली language में बोल कर Typing करना हुआ बहुत ही आसान अब आपको हिंदी या उर्दू या बंगाली लिखना आता ओ या नहीं लेकिन अब ये सब बोलकर लिखना हुआ बहुत ही आसान
1. Google Translate Website
सबसे पहले हम google Translate की इस website : https://translate.google.co.in/ पर जायेंगे उसके बाद google translate का पेज ओपन हो जायेगा इसमें अब आप अपने अनुसार language select कर लीजिये
उसके बाद आप अपना matter को टाइप कीजिए उसके बाद Translate by Voice Icon पर click कीजिए
इसके बाद अब आप अपने mic से जो भी बोलेंगे वो language में Automatic type होता जायेगा आपको type करने की जरुरत नहीं होगा अब आपका matter ready हो जायेगा, अब आप इस matter को copy करके जहा भी इसकी जरुरत है वह Paste कर सकते है|

2. Speech Typing Website
सबसे पहले हम Speech Typing की इस website :
https://speechtyping.com/voice-to-text-hindi पर जायेंगे उसके बाद Speech Typing का पेज Open हो जायेगा अब हम page को थोडा निचे scroll करेंगे तो एक Voice Typing का Icon Show करेगा उसपर आपको click करना है
इसके बाद अब आप अपने mic से जो भी बोलेंगे वो language में Automatic type होता जायेगा आपको type करने की जरुरत नहीं होगा
अब आप इस matter को copy करके जहा भी इसकी जरुरत है वह Paste कर सकते है|| और साथ ही साथ आप इसको Print भी कर सकते है निचे प्रिंट बटन का एक option Show करेगा वह से और अगर आप चाहते है तो इसको अपने whatsapp पर भी share कर सकते है | इसका भी आपको option शो कैगा स्क्रीन पर ही और साथ ही साथ आप अस्को अपने mail id पर भी share कर सकते है |
3. Voice Notepad Website
सबसे पहले हम Voice Notepad की इस website
https://dictation.io/speech पर जायेंगे उसके बाद Speech Typing का पेज Open हो जायेगा अब आपके सामने एक Notepad जैसा Page screen पर Open जो जायेगा
इस पेज पर आप थोडा Scroll Bar से Page को थोडा निचे करेंगे तो आपके सामने Speak language Setting Option Show करेगा वह से आपको Hindi Language Select कर लेना है
अब अपक Start Button पर Click करके अब Mic के द्वारा बोतले जाना है और आपका वर्ड Automatic आपके स्क्रीन पर आपके Selected language में type होता जायेगा अब जब आपका matter ready हो जायेगा तो आपको Page पर Stop Button पर क्लिक करके पहले Voice Typing को Stop करना है उसके बाद अब आप इस Matter को कही पर भी Copy करके अपने Use में ले सकते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any Types of spam link in comment box.